अंडर-16 बालिका वर्ग शतरंज_प्रतियोगिता में मरियम बनी चैंपियन
टोरनेलो प्लेटफार्म पर खेले जा रहे बिहार राज्य ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन 16 वर्ष आयु वर्ग के मुकाबले में बालिका वर्ग में अनुभवी राष्ट्रीय खिलाड़ी मरियम फातिमा ने अधिकतम संभव चार अंको बटोर कर प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता साबित किया। अंतिम चक्र में मरियम ने किशनगंज की सम्पूर्णा दास को काले मोहरों से खेलते हुए मात्र 24 चालों में परास्त कर दिया।
बालिका वर्ग उपविजेता का खिताब भी मुजफ्फरपुर की ही अमीषा कुमारी को गया। अंतराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त अमीषा ने चौथे चक्र में पटना की इशिता गुप्ता को 35 चालों में मात देकर तीन अंको के साथ उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया। ।
आज ऑनलाइन सम्पन्न हुए बिहार राज्य ऑनलाइन अंडर-16 शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम पांच विजेताओं की सूची इस तरह है
अंडर -16 बालिका वर्ग
******************
1. मरियम फातिमा- मुजफ्फरपुर-4अंक
2.अमीषा कुमारी-मुजफ्फरपुर-3अंक
3. स्मृति राजेश कुमार – मुजफ्फरपुर-3 अंक
4. परी सिन्हा – गया -2 अंक
5. सम्पूर्णा दास-किशनगंज-2 अंक