*****************************************
अखिल बिहार शतरंज संघ की वार्षिक आमसभा 2020-21 की बैठक आज दिनांक 27 मार्च 2022 को पटना के गांधी मैदान स्थित लाला लाजपत राय भवन में सम्पन्न हुई। कोरोना एवं लॉक डाउन के कारण 2020-21 सत्र की लंबित वार्षिक आमसभा की बैठक थी। आमसभा में कार्यकारिणी के सदस्यों , जिला शतरंज संघो एवं शतरंज अकादमियों /क्लबों के प्रतिनिधि सहित विशेष आमंत्रित अतिथि भी सम्मिलित हुए। आमसभा की बैठक की अध्यक्षता अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने की जबकि संघ के सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार ने अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की कार्यवाही का संचालन किया ।
बैठक में लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार हैं :
*************************************
* 2019-20 के आमसभा के कार्यवाही की पुष्टि
* 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट की स्वीकृति
* 2020-21 के आय व्यय के लेखा परीक्षित खाते की स्वीकृति
* अखिल बिहार शतरंज संघ के कार्यालय , कर्मी की नियुक्ति एवं इस हेतु अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा दिये गए अनुदान पर परिचर्चा
* अखिल बिहार शतरंज संघ की कार्यकारिणी द्वारा लिए गए अन्य निर्णयों का आमसभा द्वारा अनुमोदन
* मेगा माइंड चेस क्लब , पटना को नए सत्र से मान्यता
* अखिल बिहार शतरंज संघ की अधिकृत पत्रिका के प्रकाशन सम्बन्धी प्रस्ताव पारित करने जैसे कई निर्णय लिए गए।
आमसभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित ख्यातिप्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर रमण सिंधी ने अपने ऊर्जावान एवं प्रेरणादायक वक्तव्यों से सभी उपस्थित सदस्यों को लाभान्वित किया।
बैठक की समाप्ति के पूर्व आमसभा में उपस्थित सभी सदस्यों को अखिल बिहार शतरंज संघ की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
बैठक के उपरांत अखिल बिहार शतरंज संघ के वरीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिंह ने सभी आगत प्रतिनिधियों के प्रति अखिल बिहार शतरंज संघ की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया।
अखिल बिहार शतरंज संघ