दिल्ली के किशन कुमार बने विजेता
राहुल और मनीष दूसरे एवं तीसरे स्थान पर।
*************************************
लखीसराय में चल रही अनिल सिंह स्मृति चेस फ़ॉर एवरीवन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई। पिछले पांच दिनों से चल रही इस प्रतियोगिता में आज नौवें चक्र की समाप्ति के बाद दिल्ली के किशन कुमार को 8 अंको के साथ विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ। जबकि 7.5 अंको के साथ राहुल कुमार दूसरे एवं मिन्हाजुल होदा तीसरे स्थान पर रहें।
आज प्रथम बोर्ड पर काले मोहरों से खेल रहे किशन कुमार ने बिहार के मनीष कुमार के साथ बाजी बराबरी पर समाप्त कर अपनी स्थिति सुरक्षित एवं सुनिश्चित की। वही दूसरे बोर्ड पर भी राहुल कुमार ने झारखंड के संचित मुखर्जी के साथ अंक बांटकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लखीसराय के उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल एवं विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह ने मुख्य विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य सम्मानित अतिथियों अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेन्द्र कुमार , भूमि सुधार उप समाहर्ता नीरज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार , अग्रणी बैंक के प्रबंधक सुभाष चन्द्र लेंका ने विशेष पुरस्कार बांटे।
इस अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव नन्दकिशोर, लखीसराय जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो , सचिव संजय जायसवाल एवं राष्ट्रीय ऑर्बिटर सूरज गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मंच का संचालन अंतराष्ट्रीय ऑर्बिटर अरविंद कुमार सिंह ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता के संयोजक शिवप्रिय भारद्वाज ने किया।
मुख्य पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी:-
*************************
1 किशन कुमार 8 अंक दिल्ली
2 राहुल कुमार 7.5अंक बिहार
3मिन्हाजुल होदा 7.5अंक
4 मनीष कुमार 7.5अंक बिहार
5संचित मुखर्जी 7 अंक झारखंड
6 निलान्त चंदा 7 अंक प बंगाल
7तुहिन दत्ता 7 अंक प बंगाल
8 शुभम कुमार सिंह 7 अंक बिहार
9 शिव प्रिय भारद्वाज 7 अंक बिहार
10 पवन सिंह 6.5 अंक बिहार
11 शुवम रॉय 6.5 अंक प बंगाल
12 अंकित कुमार सिंह 6.5 अंक झारखंड
13 अभिषेक सोनू 6.5 अंक बिहार
14 मुरारी प्रसाद सिंह 6.5 अंक बिहार
15 रूपेश रामचन्द्र 6.5 अंक बिहार
विशेष पुरस्कार
**************
सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ खिलाड़ी- आर के गुप्ता
सर्वश्रेष्ठ अनरेटेड खिलाड़ी-विशाल कुमार शर्मा
सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी- अदीबा उल्ला
सर्वश्रेष्ठ जूनियर(बालक)-नीलेश कुमार
सर्वश्रेष्ठ जूनियर(बालीका)-निशा भूषण
सर्वश्रेष्ठ सबजूनियर(बालक)-अश्विनी
सर्वश्रेष्ठ सबजूनियर(बालीका)-किरुबा वत्स
सर्वश्रेष्ठ अंडर-13(बालक)-परम दास
सर्वश्रेष्ठ अंडर-13(बालीका)-नरगिस निशा
सर्वश्रेष्ठ अंडर-11(बालक)-यश राम मौर्या
सर्वश्रेष्ठ अंडर-11(बालीका)-परी सिन्हा
सर्वश्रेष्ठ अंडर-09(बालक)-विश्वजीत वैभव
सर्वश्रेष्ठ अंडर-09(बालीका)-विधि एंजेलिना
सर्वश्रेष्ठ अंडर-07(बालक)-विभोर जी
सर्वश्रेष्ठ अंडर-07(बालीका)-मनीषा यादव
सबसे युवा खिलाड़ी(6वर्ष)-अतुल्य प्रकाश सिन्हा