ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का उल्लेखनीय प्रदर्शन, मीले तीन मेडल।

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का उल्लेखनीय प्रदर्शन, मीले तीन मेडल।
मिन्की सिन्हा एवं मनीष कुमार को व्यक्तिगत स्पर्धा में मिला पदक
*****************************************
गत 17 मार्च को दिल्ली में सम्पन्न हुए ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज के महिलाओं की व्यक्तिगत में बिहार सेक्रेटेरियट की मिन्की सिन्हा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता जबकि पुरुषों के व्यक्तिगत स्पर्धा में बिहार आर एस बी टीम के मनीष कुमार को कांस्य पदक प्राप्त हुआ । पटना जिलाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित मिन्की सिन्हा ने कुल नौ चक्रों में आयोजित इस प्रतियोगिता में 7.5 अंक अर्जित कर यह पदक जीता। वही आयकर विभाग पटना में इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थापित अखिल बिहार शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ने भी नौ चक्रों में कुल 7.5 अंक बनाये और तीसरा स्थान हासिल किया। साथ ही टीम स्पर्धा में चौथे नम्बर पर आई आर एस पटना की टीम के लिये एक नम्बर बोर्ड पर बोर्ड प्राइज भी जीता। कुल छह चक्रों में 5 अंक बनाकर 83.3 प्रतिशत के प्रदर्शन के साथ मनीष कुमार को एक नम्बर बोर्ड का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
अखिल बिहार शतरंज संघ एंव समस्त बिहार शतरंज परिवार अपने दोनों खिलाड़ियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर गौरवान्वित है और उन्हें

बधाई

देता है ।