झारखण्ड के देवघर में हुए फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता की विजेता , पटना की ग्यारह वर्षीया रेटेड खिलाड़ी अदीबा उल्लाह से आज सूबे के खेलमंत्री श्री प्रमोद कुमार ने अपने आवास पर मुलाकात की। इस बात की जानकारी देते हुए अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मंत्री महोदय ने आज सुबह अदीबा से मुलाकात कर उन्हें उनकी इस नायाब उपलब्धि के लिये बधाई और उनके बेहतर खेल जीवन के लिये अपनी शुभकामनाएं दी। ज्ञातव्य है कि अदीबा किसी भी ओपेन रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता की विजेता बनने वाली बिहार की पहली खिलाड़ी हैं। इस नायाब उपलब्धि के साथ अदीबा ने न सिर्फ पन्द्रह हजार नकद और चमचमाती ट्रॉफी जीती बल्कि चांदी की स्मृति चिह्न के साथ अपने रेटिंग खाते में सौ अंको की बढ़ोतरी भी की।
अदीबा वर्तमान राज्य महिला टीम की सदस्य भी हैं और आगामी राष्ट्रीय महिला शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व भी कर रही हैं।
माननीय मंत्री से मुलाकात के समय उनके साथ उनके नौ वर्षीय फिडे रेटेड भाई कैफ उल्लाह , पिता सैफ उल्लाह और अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।
