कल बनारस के संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में सम्पन्न हुए सी. बी. एस. ई. पूर्वी क्षेत्र शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में डी. ए. भी. पटना की टीम ने श्रीराम एजुकेशन सेंटर को 3:1 से पराजित कर प्रतियोगिता जीत ली। प्रथम बोर्ड पर खेल रहे फिडे रेटेड खिलाड़ी प्रत्यूष कुमार की अगुवाई वाली इस टीम ने छह चक्रों की इस प्रतियोगिता में अपने सभी मैच जीत कर 12 मैच अंक एंव 19 गेम अंक अर्जित किये। विजेता टीम में प्रथम बोर्ड पर प्रत्यूष कुमार ने छह अंक , द्वितीय बोर्ड पर मोहित सिंह ने 2.5 अंक, तृतीय बोर्ड पर अव्यय शर्मा ने 4.5 अंक एवं चतुर्थ बोर्ड पर इशांत कुमार ने 6 अंक बनाये।
डी. ए. भी. पटना के इस शानदार प्रदर्शन पर अखिल बिहार शतरंज संघ इस टीम के सभी खिलाड़ियों एवं डी. ए. भी. पटना के प्रबंधन को बधाई देती है।
शनैः शनैः राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार के खिलाडियों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन उल्लेखनीय एवं उत्साहित करनेवाली है।
-अखिल बिहार शतरंज संघ