पी एन शर्मा ट्रॉफी पुनः एक बार नेहा सिंह के पास
******************************************

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पटना के फ्रेजर रोड स्थित युवा आवास में चल रहे बिहार राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।

अंतिम चक्र में शीर्ष पर चल रही पटना की नेहा सिंह ने मुजफ्फरपुर की आद्या श्री के साथ बाजी ड्रा कर आधे अंक के अंतर से प्रतियोगिता जीत ली। पांचवे चक्र में नेहा के हांथो पराजित होने के बाद गत वर्ष की विजेता मुजफ्फरपुर की मरियम फातिमा ने अंतिम चक्र में मिन्की सिन्हा को पराजित कर उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। जबकि तीसरे बोर्ड पर खेल रही अदीबा उल्ला एवं कोमल सिंह मुस्कान ने आपस मे बाजी ड्रा कर अंतिम चार में स्थान बना लिया।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित भाजपा नेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अर्चना राय , कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राध्यापक कृष्णभूषण पद्मदेव, अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, सचिव धर्मेंद्र कुमार , पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह , बिहार विद्यापीठ की सहायक प्राध्यापिका मिताली मित्रा एवं वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी सुमन कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। मुख्य पुरस्कार के अतिरिक्त , प्रतियोगिता की विजेता नेहा सिंह को पी एन शर्मा रोलिंग ट्रॉफी भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के निर्णायक इकबाल आलम , प्रियंका कुमारी, वरिष्ठ खिलाड़ी सुधीर कुमार सिन्हा, विजय कुमार समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित थे। अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव नन्दकिशोर ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
प्रतियोगिता में प्रथम दस स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
***************************
1. नेहा सिंह-पटना-5.5 अंक
2.मरियम फातिमा-मुजफ्फरपुर-5 अंक
3.अदीबा उल्ला-पटना-4.5 अंक
4.कोमल सिंह मुस्कान-गया–4.5 अंक
5.आद्या श्री-मुजफ्फरपुर –4.5 अंक
6.अर्पिता सिंह-भोजपुर-4 अंक
7.मिन्की सिन्हा-पटना–4 अंक
8.रश्मि प्रिया-वैशाली-4 अंक
9.मोहिनी पंडित-छपरा-4 अंक
10.सृष्टि कुमारी-पटना-4 अंक
अखिल बिहार शतरंज संघ