पटना के विशाल शर्मा एवं पूर्णिया की गरिमा गौरव बने राज्य अंडर-17 के विजेता

पटना के विशाल शर्मा एवं पूर्णिया की गरिमा गौरव बने राज्य अंडर-17 के विजेता*
मुजफ्फरपुर के बैरिया स्थित सन्त जेवियर विद्यालय में गत तीन दिनों से चल रहे बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन हो गया।
बालक वर्ग में सात और बालिका वर्ग में पांच चक्रों की इस प्रतियोगिता में पटना के शर्मा बंधु , विशाल एवं विवेक ने क्रमशः विजेता एवं उपविजेता का खिताब हासिल किया।
वहीं बालिकाओं की पांच चक्रीय स्पर्धा में पूर्णिया की गरिमा गौरव ने पांच अंको के साथ विजयी होने का गौरव प्राप्त किया जबकि किशनगंज की श्रेया दास साढ़े चार अंको के साथ उपविजेता बनी।
उपरोक्त चारों खिलाड़ी कोच्चि में आयोजित ह