सन 2000 में झारखंड से विभाजन के बाद , बिहार शतरंज के इतिहास में पहली बार ,पटना , मुजफ्फरपुर और गया के अतिरिक्त पहली बार फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का राज्य के किसी सुदूर जिले में आयोजन किया जा रहा है। अगले वर्ष अर्थात 2020 में 1 फरवरी से 5 फरवरी तक लखीसराय जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कुल 51000/- रुपये की पुरस्कार राशि वाली इस शतरंज प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क मात्र 250/- रुपये है। प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 जनवरी है।
अधिक जानकारी के लिये विवरणिका में दिये गए नम्बरों पर सम्पर्क करें।