बिहार राज्य अंडर 10 बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता 5 अप्रैल से पटना में।

बिहार राज्य अंडर 10 बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता 5 अप्रैल से पटना में।
********************************************
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में आगामी 5 अप्रैल से बिहार राज्य अंडर 10 बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन फ्रेजर रोड, पटना स्थित यूथ होस्टल में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित दो-दो खिलाड़ी आगामी 26 अप्रैल से जम्मू में होनेवाले राष्ट्रीय अंडर 10 शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय निर्णायक नन्दकिशोर को प्रतियोगिता का मुख्य निर्णायक नियुक्त किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन एडहॉक कमिटी , पटना जिला शतरंज संघ के सहयोग से अजित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अखिल बिहार शतरंज संघ के वेबसाइट पर जाकर अपनी एंट्री कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये अखिल बिहार शतरंज संघ , सम्बंधित जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों से अथवा मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर से 6200562294 पर सम्पर्क कर सकते हैं।