पटना के मोइनुल हक़ स्टेडियम स्थित बैडमिंटन हॉल में आज से बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिज शतरंज प्रतियोगिता शुरू गई / प्रतियोगिता में पुरे बिहार से १२३ खिलाडी भाग ले रहे हैं / छठे चक्र की समाप्ति के बाद पटना के विवेक शर्मा 6 अंको के साथ शीर्ष पर हैं जबकि पटना के ही आशीष राज 5 . 5 अंको के साथ अकेले दूसरे स्थान पर चल रहे हैं/ 5 अंको के साथ कुल नौ खिलाडी तीसरे पायदान पर बने हुए हैं/ रैपिड स्पर्धा का आखरी मुकाबला कल सुबह नौ बजे खेला जायेगा / इसके उपरांत ब्लिट्ज के मुकाबले खेले जायेंगे जो दस बजे से शुरू होगी /
इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन अखिल बिहार शतरंज संघ के पूर्व सचिव श्री अजित कुमार सिंह ने की / इस अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष श्री मनीष कुमार , श्री जय प्रकाश सिन्हा , मुख्य निर्णायक सह संयुक्त सचिव नन्द किशोर , संयुक्त सचिव सर्व श्री विपल सुभाषी , हिमांशु कुमार , शिवप्रिय भरद्वाज , उप मुख्य निर्णायक पिंकी बनर्जी ,इक़बाल आलम समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. /
कल खेले जाने वाले मुकाबले इस प्रकार हैं:-
Rapid Pairing of round 6