*********************************************************************************************************
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में चम्पारण शतरंज अकादमी द्वारा आगामी 22 से 24 सितंबर तक बेतिया में बिहार राज्य सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
http://biharchess.org/wp-content/uploads/2023/08/Circular-of-Bihar-State-U-15-2023-24.pdf
प्रतियोगिता का आयोजन बेतिया के होटल रिद्धि सिद्धि में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के आधार पर दोनों वर्गों से चयनित चार-चार खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी नीचे दिये गए सम्पर्क सूत्रों से बात कर सकते हैं। साथ ही, दिए गए QR कोड को स्कैन कर अपनी इंट्री जमा कर सकते हैं।
हरजीत कुमार-9523401224
मिथलेश तिवारी-9939508666
नवीनजायसवाल-6200623641
शाहिद हुसैन-8873462211