****************************************
तमिलनाडु के पोलाची शहर में चल रहे 31वीं राष्ट्रीय अंडर-18 शतरंज प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई।
जम्मू कश्मीर के सोहम कोमोत्रा ने 9.5 अंको के साथ प्रतियोगिता जीत ली। उपविजेता का खिताब तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय मास्टर एल श्रीहरि को जबकि प्रतियोगिता में तीसरा स्थान तमिलनाडु के ही इलामपर्थी ए आर को मिला।
बिहार की ओर से इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पीयूष कुमार ने 11 चक्रों में 7 अंक बनाकर 18वां स्थान प्राप्त किया । इसके साथ ही पीयूष को 6000/- रुपये की नगद इनामी राशि प्राप्त हुई। 1535 रेटिंग वाले पीयूष ने इस प्रतियोगिता में 1798 का रेटिंग प्रदर्शन दिया और अपने खाते में करीब 115 रेटिंग अंको की बढ़ोतरी की। ज्ञात हो कि इसी महीने महाराष्ट्र के जलगांव में सम्पन्न राष्ट्रीय टीम शतरंज प्रतियोगिता में भी पीयूष का उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा था और इन्होंने अपने खाते में करीब 85 रेटिंग अंक जोड़े थे।
अंडर-18 शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले एक अन्य खिलाड़ी रूपेश बी रामचंद्र हालांकि पुरस्कार सूची में अपना स्थान नही बना पाए लेकिन उन्होंने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने रेटिंग में करीब 86 अंको का इजाफा किया। इन्होंने भी राष्ट्रीय टीम शतरंज प्रतियोगिता में बिहार बी टीम के तरफ से खेलते हुए करीब 81 अंक अपने रेटिंग खाते में जोड़े हैं।
पीयूष और रूपेश के बेहतरीन प्रदर्शन पर अखिल बिहार शतरंज संघ की ओर से दोनों खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई एवं बेहतर शतरंज जीवन की शुभकामनाएं।
-अखिल बिहार शतरंज संघ