*******************************************
बालिकाओ में अदीबा ,अर्पिता एवं धान्वी जबकि बालकों में देवराज,अंशुमान, आयुष समेत नौ खिलाड़ी शीर्ष पर।
********************************************
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में मेगा चेस हब शतरंज अकादमी द्वारा आज से कटिहार में बिहार राज्य अंडर-14 शतरंज प्रतियोगिता आरम्भ हो गई।
कटिहार के रेलवे क्लब में आयोजित इस प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 29 एवं बालिका वर्ग में 13 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन कटिहार के जाने माने चिकित्सक डॉ शम्भू नाथ ने स्थानीय खिलाड़ी ज्ञानदीप के साथ बाजी की शुरुआत करके किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कटिहार रेलवे मंडल (इलेक्ट्रिक) के प्रबंधक विवेक वर्मा एवं सहायक प्रबंधक राम निवास सैनी ने भी उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह का संचालन मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर ने किया जबकि आयोजन सचिव प्रत्युष कुमार ने सभी आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
आज खेले गए दो चक्रों की समाप्ति के उपरांत दो अंको के साथ बालिका वर्ग में तीन जबकि बालक वर्ग में 9 खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।
दूसरे चक्र की समाप्ति के पश्चात संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे खिलाड़ियों के आज के परिणाम इस प्रकार रहे :
बालक वर्ग
—————-
1. देवराज 2 ने प्रितांश दीप 1 को
2 अंशुमान 2 ने राघव कुमार मिश्र 1 को
3 आयुष 2 ने रेयार्थ वत्स 1 को
4 रोहित गुप्ता 2 ने ज्ञानदीप 1को
5 रुशील झा 2 ने हिमांश जैन 1 को
6 रुद्र वीर सिंह 2 ने जॉयब्रोतो दत्ता 1 को
7 माधव कुमार यशवंत 2 ने सुरोनॉय दास 1 को
8 मनीष यादव 2 ने शौर्य आनंद 1 को
9 मो. अमानुल्लाह 2 ने मयंक कुमार सत्यम 1को पराजित किया
बालिका वर्ग
—————–
1 आदिबा उल्ला 2 ने मनीषा यादव 1 को
2 अर्पिता आचार्या 2 ने रुपिका जैन 1 को
3 धान्वी कर्मकार 2 ने सानिया परवीन 1 को पराजित किया।