#बिहार_राज्य_अंतर_विद्यालय_शतरंज_प्रतियोगिता=23 #अप्रैल_से_पटना_में।

****************************************
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पाटलिपुत्र शतरंज अकादमी के द्वारा आगामी 23 अप्रैल से बिहार राज्य अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन पटना के दानापुर स्थित जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। छह विभिन्न आयु वर्गों में विभाजित इस दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता के आधार पर चयनित एक-एक खिलाड़ी उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने अथवा अधिक जानकारी हेतु इच्छुक खिलाड़ी पाटलिपुत्र शतरंज अकादमी अथवा अखिल बिहार शतरंज संघ के पदाधिकारियों से सर्कुलर में दिए गए नम्बरों पर संपर्क कर सकते।