भोजपुर की अर्पिता औऱ पटना के प्रत्यूष को बिहार राज्य अंडर 13 का ख़िताब

**************************************************************************************************************

तीन दिवसीय श्री मैना सुंदर मेमोरियल कप बिहार राज्य शतरंज चैंपियनशिप संपन्न

*********************************************************************************

ऑल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में भोजपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित श्री मैना सुन्दर भवन दिगम्बर जैन धर्मशाला ट्रस्ट, आरा द्वारा प्रायोजित श्री मैना सुंदर मेमोरियल कप बिहार राज्य अंडर 13 बालक बालिका शतरंज चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण समारोह श्री मैना सुन्दर धर्मशाला जेल रोड आरा के सभागार में संपन्न हो गया । इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि भोजपुर के जिलाधिकारी श्री राज कुमार ज़ी ने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज के खेल से तर्क शक्ति का विकास होता हैं, उन्होंने सफल आयोजन के लिए ट्रस्ट सदस्यों को बधाई दी,उन्होंने कहा भोजपुर जिले मे शतरंज के विकास के लिए हर संभव मदद करेंगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य संरक्षक डॉ एसके रूंगटा और मैना सुंदर धर्मशाला के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार जैन उपस्थित रहे।

बिहार राज्य शतरंज चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए डीएम श्री राजकुमार जी,मुख्य संरक्षक डॉ एसके रूंगटा, उपाध्यक्ष निशि जैन सचिव डॉ मो सैफ ने आयोजन कमेटी के चेयरमैन और श्री मैना सुन्दर धर्मशाला के सचिव श्री सरत कुमार को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।

समारोह का स्वागत चेयरमैन सरत कुमार ने,मंच संचालन सचिव डॉ मो सैफ ओर धन्यवाद ज्ञापन आर्किटेक्ट निशि जैन ने किया । आयोजन कमेटी के चेयरमैन श्री सरत कुमार जी ने भोजपुर जिला शतरंज संघ को बधाई दी और अगले वर्ष भी बिहार राज्य प्रतियोगिता को कराने की बात कही।

मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर, इकबाल आलम,वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, रंजन कुमार सिन्हा औऱ प्रभु नाथ साह के अनुसार परिणाम इस प्रकार हैं:

अंडर 13 बालक वर्ग

पटना के प्रत्यूष को प्रथम,

पटना के कुमार शाश्वत को द्वितीय

नवादा के अंजीस्नु राज को तृतीय

खगड़िया के रूद्रवीर सिंह को चतुर्थ

भोजपुर के मनु कुमार को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ

अंडर 13 बालिका वर्ग

भोजपुर की अर्पिता सिंह को प्रथम

मुजफ्फरपुर की आद्या श्री को द्वितीय

छपरा की मोहिनी पंडित को तृतीय

पटना की प्रेरणा शंकर को चतुर्थ

गया की परी सिन्हा को पचवा स्थान प्राप्त हुआ।

संघ के सचिव डॉ मो सैफ ने बताया कि बिहार राज्य शतरंज प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के रहने और खाने की वयवस्था श्री मैना सुंदर भवन दिगंबर जैन धर्मशाला ट्रस्ट की ओर से निशुल्क की गई थी।

आज के समारोह में श्री धीरेंद्र चंद्र जैन श्री अभिषेक जैन दीपक प्रकाश जैन, अनिल कुमार जैन, शुभ्रज सौम्या, सुरेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित हुए।

मो सैफ

सचिव

भोजपुर जिला शतरंज संघ