मुजफ्फरपुर के अनुराग बनर्जी और मरियम फातिमा को राज्य सबजूनियर शतरंज का खिताब।

**************************************************
बिहार राज्य सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता-2019
**************************************************
गया जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चल रही बिहार राज्य सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता-2019 का आज समापन हो गया। छह चक्रों की समाप्ति के बाद घोषित परिणामो के अनुसार मुजफ्फरपुर के अनुराग बनर्जी 5 अंक लेकर बालक वर्ग में जबकि मुजफ्फरपुर की ही मरियम फातिमा 5 में 4.5 अंक लेकर विजेता रहे।
 गया के तक्षशिला विद्यालय में चल रहे अंतिम चक्र में हालांकि अनुराग बनर्जी को पटना के पीयूष कुमार के हांथो बाजी गंवानी पड़ी , लेकिन बेहतर टाई ब्रेक अंको के बदौलत उन्हें खिताब हासिल हुआ। वहीं बालिकाओं के वर्ग में राज्य की उदयीमान महिला खिलाड़ी मरियम फातिमा ने अंतिम चक्र में किशनगंज की ज्योति कुमारी साहा को पराजित कर एक बार पुनः अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी।
बालक वर्ग में 5 अंको के साथ 5 खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर थें जिनके बीच बुखोल्ज़ और मीडियन बुखोल्ज़ अंको के आधार परिणाम घोषित किये गए।
प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि तक्षशिला विद्यालय के प्राचार्य श्री नीरज गुप्ता और विशिष्ट अतिथि श्री अनूप मौर्या ने विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
विशेष पुरस्कार के रूप में गया जिले के तीन तीन खिलाड़ियों को बालक एवं बालिका वर्ग में पुरस्कृत किया गया।
 बालक वर्ग में पुरस्कृत होनेवाले खिलाड़ी 1 दिव्यांशु , 2 देव मौर्या , 3 आदित्य प्रकाश रहे 
बालिका वर्ग में पुरस्कृत होने वाली खिलाड़ी 1 कोमल सिंह मुस्कान, 2 मन्नत वर्मा , 3 परी सिन्हा रही।
सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में अतुल्य प्रकाश सिन्हा को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष सह गया जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा , आयोजन सचिव श्वेता वर्मा ,  गया जिला शतरंज संघ के सचिव सन्तोष कुमार , मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर , उप मुख्य निर्णायक पिंकी बनर्जी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बालक वर्ग में प्रथम दस स्थानों पर आने वालेखिलाड़ी इस प्रकार रहे,
1. अनुराग बनर्जी, 5 अंक,मुजफ्फरपुर
2. पीयूष कुमार , 5 अंक , पटना
3. जतिन कुमार , 5 अंक ,पटना
4. विशाल शर्मा , 5 अंक , पटना
5. नितिन कुमार , 5 अंक, पटना
6. अमृत रौनक,4. 5 अंक,मुजफ्फरपुर
7. रूपेश बी रामचन्द्र,4.5 अंक,पटना
8. अभिषेक रंजन,4 अंक ,बेगूसराय
9. देवराज , 4 अंक, पटना
10. युक्तार्थ नमन ,4 अंक ,मुजफ्फरपुर
बालीका वर्ग में प्रथम दस स्थानों पर आने वाली खिलाड़ी इस प्रकार रही,
1. मरियम फातिमा ,4.5 अंक , मुजफ्फरपुर
2.  श्रेया दास ,4 अंक , किशनगंज
3. गरिमा गौरव , 4अंक ,  पूर्णिया
4.ईशिता गुप्ता ,3.5 अंक,पटना
5. अदीब उल्ला,3.5 अंक, पटना
6. भूमि गिरी,3 अंक,छपरा
7.ज्योति कुमारी साहा,3 अंक, किशनगंज
8,. समृद्घ कोलेकर,3 अंक , पटना
9. अमीषा कुमारी, 2.5,, मुजफ्फरपुर
10. स्वर्णिका ठाकुर ,2.5 ,पटना
(बाएं से) पीयूष कुमार , पटना , अनुराग बनर्जी, मुजफ्फरपुर, मरियम फातिमा , मुजफ्फरपुर , श्रेया दास , किशनगंज
 
Atulya Prakash Sinha , Youngest Participants of Championship