बिहार सरकार ने कैबिनेट की बैठक में पूर्व से घोषित बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति यानि मेडल लाओ नौकरी पाओ को मंजूरी दे दी। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में पदक जीतने वालों को एसडीओ और डीएसपी जैसे पदों पर सीधी नौकरी दी जायेगी।
खेल और खिलाड़ियों के हित मे लिए गए इस निर्णय के लिये अखिल बिहार शतरंज संघ , समस्त खिलाड़ियों की ओर से राज्य सरकार को धन्यवाद देती है। सरकार के इस निर्णय से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और राज्य खेल की दिशा में अपनी एक नई पहचान बनाने में सफल होगा।
-अखिल बिहार शतरंज संघ