**************************************************************
आगामी 25 दिसम्बर से मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय अंडर-09 शतरंज प्रतियोगिता के लिये आज बिहार की टीम पटना इंदौर ट्रेन से रवाना हो गई। इस टीम में बालक वर्ग के लिये विवान रिपुंजय (मुजफ्फरपुर), सुरोणय दास (किशनगंज) , जबकि बालिका वर्ग के लिये धान्वी कर्मकार (किशनगंज) एवं मोहिनी पंडित (छपरा) शामिल हैं। बालिका वर्ग में अतिरिक्त प्रवेश के साथ दरभंगा की मनीषा यादव भी भाग ले रही हैं।
टीम के मैनेजर मुजफ्फरपुर के अमरेश कुमार है।
इस अवसर पर खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएं देने अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेन्द्र कुमार एवं संयुक्त सचिव विपल सुभाषी उपस्थित थे।