#रेयानबनेराष्ट्रीयअंडर_10शतरंजकेविजेता
विश्व अंडर-10 शतरंज प्रतियोगिता में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व।
***************
पटना, बिहार के उदीयमान खिलाड़ी रेयान मोहम्मद ने राष्ट्रीय अंडर-10 शतरंज प्रतियोगिता जीत ली।
टोरनेलो प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन खेली जा रही राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-10 आयुवर्ग में रेयान मोहम्मद ने 10•5 अंको के साथ राष्ट्रीय शतरंज का खिताब हासिल किया।
1333 फिडे रेटिंग वाले रेयान ने अंतिम चक्र में मध्य प्रदेश के माधवेन्द्र प्रताप शर्मा को पराजित कर ये उपलब्धि हासिल किया। काले मोहरों से सीसीलियन ड्रैगन पद्धति से खेलते हुए रेयान ने 48 चालों में माधवेन्द्र को मात दे कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। हालांकि दूसरे स्थान पर रहे गोआ के वाज़ इथान के भी 10•5 अंक रहे लेकिन टाई ब्रेक में बेहतर बुखहोल्स अंको के कारण रेयान को विजेता घोषित किया गया।
इस जीत के साथ ही रेयान को विश्व शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-10 आयु वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारतीय टीम में स्थान प्राप्त हो गया।
ज्ञात हो कि आगामी 1 अगस्त से विश्व शतरंज (आयुवर्ग) चैंपियनशिप शुरू होने वाली है जिसमे विभिन्न आयुवर्गो के लिये राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया गया है। भारतीय टीम में जगह बनाने वाले रेयान इस वर्ष राज्य की पांच में से चार प्रतियोगिताओं के विजेता रहे हैं।
रेयान के इस उपलब्धि पर समस्त बिहार शतरंज परिवार गौरवान्वित हैं। अखिल बिहार शतरंज संघ रेयान को उनके इस शानदार उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाई देती है और विश्व शतरंज प्रतियोगिता में उनके बेहतर परिणाम की कामना करती है।