बिहार शतरंज के उभरते युवा सितारे रेयान मोहम्मद ने आज हैदराबाद फिडे रेटिंग (1600 रेटिंग) शतरंज प्रतियोगिता जीत ली है। नौ चक्रों की इस स्विस प्रतियोगिता में अपराजेय रहते हुए रेयान ने साढ़े आठ अंक बनाये। हैदराबाद के जॉय इंटरनेशनल स्कूल में गत 11 नवम्बर से खेली जा रही इस रेटिंग प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में रेयान ने ग्यारहवीं वरीयता प्राप्त अरविंद अय्यर के साथ बाजी ड्रा पर समाप्त कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। ज्ञात हो कि इसी वर्ष रेयान ने राष्ट्रीय ऑनलाइन अंडर 10 का खिताब भी जीता और एशियन एवं विश्व शतरंज प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया। रेयान की उपलब्धियों में ये एक और उपलब्धि जुड़ी है। प्रतियोगिता के विजेता के रूप में रेयान को 50,000 रुपये की नगद इनामी राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 1333 की फिडे रेटिंग वाले रेयान ने इस प्रतियोगिता में कुल 190 रेटिंग अंक अपने खाते में जोड़े हैं। नौ चक्रों की इस प्रतियोगिता में रेयान ने 7 रेटेड विपक्षियों में से छह को पराजित किया जबकि अंतिम चक्र में बाजी ड्रा रही। प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ीयों को आठ अंक आये । टाई ब्रेक के आधार पर किये गए निर्णय के अनुसार दिल्ली के हृदय पंचाल को उप विजेता जबकि तेलांगना के विश्वनाथ कन्नम एवं तमिलनाडु के एस हरिदेव को तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर घोषित किया गया।
रेयान के इस उपलब्धि पर अखिल बिहार शतरंज संघ रेयान को बधाई और उनके निरन्तर सफल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी है।