#रोहतास_ओपेन_शतरंज_प्रतियोगिता_के_ओवरऑल_विजेता_बने_सुरेन्द्र_कुमार

******************************************
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फजलगंज, सासाराम में विगत दो दिनों से चल रहे रोहतास ओपेन शतरंज प्रतियोगिता 2022 में डिहरी चेस क्लब के सुरेन्द्र कुमार यादव ने अपराजित रहते हुए 05 चक्रों में 05 पॉइंट बना कर ओवरऑल विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया | इस प्रतियोगिता में कुल 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया था | प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सौरभ आलोक, वरीय उप समाहर्त्ता, श्री संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, डॉ. पूनम कुमारी (शिशु विशेषज्ञ) ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया | संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि शतरंज का खेल बच्चों के मानसिक विकास के लिए सर्वोत्तम खेल है, उन्होने आगे बताया कि बिहार सरकार ने शतरंज खेल को उच्च प्राथमिकता वाले खेलों में शामिल किया है | प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एवं रोहतास के वरीय उप समाहर्त्ता श्री सौरभ आलोक ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया | उन्होने बताया कि जिला पदाधिकारी महोदय की पहल पर रोहतास जिला में प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए शतरंज का नियमित प्रशिक्षण शुरू किया गया है, जिसके कारण सासाराम के कई खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पा रहे हैं | इस प्रतियोगिता के संयोजक और मुख्य निर्णायक वेद प्रकाश सिन्हा ने बताया कि आने वाले समय में सासाराम में शतरज के कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा |
प्रतियोगिता में मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे |
प्रथम दस स्थान पर क्रमशः सुरेन्द्र कुमार यादव, उपेन्द्र सिंह, आयुष कुमार शर्मा, आलोक कुमार, सत्यनारायन प्रसाद, रंजीत कुमार सिन्हा, शशि भूषण सिंह, आरव आनंद, सैयद अबु हुजैफा एवं योगेश शर्मा रहे |
इस अतिरिक्त आयु वर्ग 07 बालिका में आदित्रि, आयु वर्ग 09 बलिका में सानवी प्रकाश, आयु वर्ग 14 बालिका में उम्मे नबीरा, आयु वर्ग 12 बालक में स्नेह सावर्ण, आयु वर्ग 14 बालक में रवि कुमार एवं आयु वर्ग 25 बालक में रंजीत कुमार विजेता रहे |
विनय कुमार, सचिव, जिला एथेलेटिक्स संघ ने प्रतियोगिता का मंच संचालन तथा प्रेम प्रकाश, आयोजन सचिव ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया |
-वेद प्रकाश सिन्हा