लखीसराय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता शुरू।

लखीसराय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता शुरू।

अनिल सिंह स्मृति “शतरंज,सबके लिए ” फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता आज से लखीसराय के टाउन हॉल में शुरू हो गया। लखीसराय जिला शतरंज संघ के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आज सुबह साढ़े नौ बजे लखीसराय के पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं चाल चलकर किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जाने माने समाजसेवी विनोद कुशवाहा, उप विकास आयुक्त श्री विनय कुमार मंडल,अनुमंडल पदाधिकारी श्री मुरली प्रसाद सिंह,भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्री नीरज कुमार,एस डी पी ओ श्री रंजन कुमार , जयप्रकाश सिन्हा समेत लखीसराय जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश महतो , सचिव श्री संजय जायसवाल , अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव नन्दकिशोर , प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक श्री शिवप्रिय भारद्वाज , अंतराष्ट्रीय ऑर्बिटर अरविंद सिंह एवं फिडे ऑर्बिटर सूरज कुमार उपस्थित थे।