#बिहार_राज्य_सीनीयर_शतरंज_प्रतियोगिता_2023
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में समस्तीपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा आयोजित चार दिवसीय बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई समस्तीपुर के दलसिंहसराय में चल रही इस प्रतियोगिता के आखिरी दिन आज पटना के विपुल सुभाषि पटना के ही मोहम्मद तबसीर आलम को पराजित कर साढ़े 7 अंकों के साथ प्रतियोगिता जीत ली दो नम्बर बोर्ड पर पटना के हिमांशु हर्ष ने पटना के ही विजय कुमार को परास्त दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीन नम्बर बोर्ड पर डाक विभाग के सुधीर कुमार सिन्हा ने खगड़िया के वीर कुमार को परास्त कर बिहार टीम में तीसरे नम्बर पर अपना स्थान बनाया।
दशकों बाद बिहार सीनियर टीम में किसी महिला खिलाड़ी ने अपना स्थान बनाया जब छह नम्बर बोर्ड पर मुजफ्फरपुर की मरियम फातिमा ने पटना के पीयूष कुमार को पराजित कर दिया।
अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत सम्पन्न पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेशर उमेश चंद्र एवं अतिथि श्री दिलीप कुमार चौधरी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को कुल 30000 रुपये की नगद इनामी राशि , ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही विजेता विपल सुभाषी को इस वर्ष का प्रो पी एन शर्मा स्मृति रनिंग ट्रॉफी दिया गया।
शतरंज प्रतियोगिता के टूर्नामेंट डायरेक्टर सह समस्तीपुर सदर के अंचल अधिकारी श्री विनय कुमार एवं मुख्य आर्बिटर नंद किशोर श्रीवास्तव उप मुख्य आर्बिटर एस. एम. इकबाल एवं मनीष कुमार व मो शाहिद ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई ।
आयोजन सचिव नवाब आबिद जिलानी एवं अंकित कुमार चौधरी ने उपयुक्त बात की जानकारी दी ।
प्रतियोगिता मे प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
1 विपल सुभाषी पटना 7.5 अंक
2 हिमांशु हर्ष पटना 7.5 अंक
3 सुधीर कुमार सिन्हा पटना 7 अंक
4 मरियम फातिमा मुजफ्फरपुर 7 अंक
5 मो तबसीर आलम पटना 7
6 विवेक शर्मा पटना 7
7 राहुल कुमार पटना 7
8 मृत्युंजय कुमार भागलपुर 7
9 वाई पी श्रीवास्तव छपरा 6.5
10 रूपेश बी रामचंद्र पटना 6.5
अखिल बिहार शतरंज संघ