#विमला_अग्रवाल_स्मृति_ओपन_शतरंज_प्रतियोगिता_7_जनवरी_से_किशनगंज_में

*****************************************
आगामी 7 एवं 8 जनवरी को किशनगंज जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में विमला अग्रवाल स्मृति ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। किशनगंज के तेघरिया स्थित ऋषि भवन में आयोजित हो रहे इस दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में कुल 35,000 रुपये की नगद इनामी राशि पुरस्कार के रूप में विजेताओं को दी जाएगी। कुल पन्द्रह मुख्य पुरस्कारों के अतिरिक्त विभिन्न आयुवर्ग के खिलाड़ियों के लिये विशेष पुरस्कार भी रखे गए हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी प्रतियोगिता की विवरणिका में दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
-अखिल बिहार शतरंज संघ