दिनांक 10 मार्च से अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा देश भर में शतरंज प्रशिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आरम्भ हो गया। रेटेड प्रशिक्षकों हेतु तीन और अनरेटेड प्रशिक्षकों हेतु पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रशिक्षक प्रशिक्षण सत्र में देश भर के कुल 210 प्रशिक्षु प्रशिक्षक भाग ले रहें हैं। औसतन एक वर्ग में 30 की संख्या में प्रशिक्षुओं को रखा गया है। प्रतिदिन सुबह दस से शाम पांच बजे तक चलने वाली इस प्रशिक्षण सत्र के उपरांत सफल प्रशिक्षुओं को महासंघ के द्वारा ” प्रशिक्षित शतरंज प्रशिक्षक ” की उपाधि प्रदान की जाएगी। मालूम हो कि महासंघ के एक महत्वपूर्ण निर्णय “विद्यालयों में शतरंज ” को प्राथमिक कक्षा में पाठ्यक्रम के रूप में शुरू करने की योजना के तहत देशभर में प्रशिक्षित शतरंज प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से ये सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। इसके तहत इस सत्र में रेटेड खिलाड़ियों को ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से एवं अंतर्राष्ट्रीय मास्टर शरद तिलक जबकि अनरेटेड खिलाड़ियों को ग्रैंडमास्टर श्रीराम झा एवं अंतर्राष्ट्रीय मास्टर दिनेश शर्मा प्रशिक्षण दे रहे हैं।
बिहार से इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे प्रशिक्षुओं की सूची इस प्रकार है:
रेटेड खिलाड़ियों की सूची:
1 राहुल कुमार , 2 हिमांशु हर्ष , 3 नीलकमल , 4 शुभम कुमार , 5 राहुल राज , 6 आशीष राज , 7 पल्लवी , 8 अभय कुमार सिन्हा , 9 वेद प्रकाश , 10 शिवप्रिय भारद्वाज , 11 शशिनन्द कुमार , 12 मनीष कुमार , 13 रोहित कुमार , 14 पृथ्वी राज , 15 प्रत्यूष कुमार , 16 पम्मी रानी , 17 आलोक प्रियदर्शी , 18 शुभम पांडेय , 19 संजय कुमार जायसवाल , 20 नूपुर आनन्द , 21 कुमार शुभम , 22 मिलन कुमार झा , 23 अंकिता
अनरेटेड खिलाड़ियों की सूची :
24 बीरेंद्र कुमार उपाध्याय , 25 हिमांशु कुमार , 26 खुशबू कुमारी सिंह , 27 प्रिया रानी , 28 रंजन सिन्हा , 29 जया कुमारी , 30 पंकज कुमार
अखिल बिहार शतरंज संघ।