शिवप्रिय भारद्वाज बने गंगा देवी स्मृति ओपन शतरंज प्रतियोगिता , मुंगेर के विजेता।

शिवप्रिय भारद्वाज बने गंगा देवी स्मृति ओपन शतरंज प्रतियोगिता , मुंगेर के विजेता।
***************

मुंगेर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में मुंगेर के सरदार पैलेस में आयोजित गंगा देवी स्मृति ओपन शतरंज प्रतियोगिता 2 अप्रैल , दिन शुक्रवार को सम्पन्न हो गई। इस शतरंज प्रतियोगिता का इस दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में मुंगेर, खगड़िया, लखीसराय, जमुई और बेगूसराय के 59 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कुल 11,000/-रुपये की इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता के विजेता लखीसराय के श्री शिवप्रिय भारद्वाज रहे। प्रतियोगिता में दूसरे एवं तीसरे स्थान पर खगड़िया के शुभम कुमार एवं सत्यम कुमार रहे। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अरविंदर कौर एवं प्रायोजक वीर विक्रम ने विजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार के रूप में नगद इनामी राशि एवं ट्रॉफियां वितरित की। इस अवसर पर प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक पृथ्वी राज समेत जिला शतरंज संघ के श्री बलराज सहनी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।