झारखंड के देवघर में चल रहे स्मार्ट गर्ल फिडे रेटिंग शतरंज का खिताब बिहार की अदीबा उल्ला ने हासिल किया। अंतिम चक्र में अदीबा ने सफेद मोहरों से खेलते हुए झारखंड की कादम्बिनी को पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली।
अंतिम चक्र में जीत हासिल कर सात अंक अर्जित करनेवाली एक और खिलाड़ी झारखंड की दुति चक्रवर्ती थी । इन दोनों के बीच हुए टाई ब्रेक में अदीबा बेहतर बुखहोल्ज़ अंको के आधार पर विजेता घोषित की गई।
शीर्ष पर चल रही बिहार की एक और खिलाड़ी रश्मि प्रिया की बाजी अंतिम चक्र में ड्रा रही और कुल साढ़े छह अंको के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
प्रथम दस स्थानों मे आनेवाली बिहार की एक अन्य खिलाड़ी अंकिता कुमारी रही। अंतिम चक्र की बाजी जीत छह अंको के साथ अंकिता ने आठवां स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त बिहार की चार अन्य।खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों के पुरस्कार जीते। ईशिता गुप्ता को अनरेटेड वर्ग में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ ।
आयु वर्ग के पुरस्कार के रूप में कृतिका रंजन को अंडर-11 में प्रथम , परी सिन्हा को अंडर-09 में द्वितीय एवं तृषा रंजन को अंडर-07 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।