अखिल बिहार शतरंज संघ के विशेष आम सभा की बैठक संपन्न , नई कार्यसमिति का हुआ गठन

अखिल बिहार शतरंज संघ के विशेष आम सभा की बैठक संपन्न , नई कार्यसमिति का हुआ गठन
******************************************
अखिल बिहार शतरंज संघ के विशेष आम सभा की बैठक आज पटना के लाला लाजपत राय भवन में संपन्न हुई । इस विशेष आम सभा के दौरान पूर्व से निर्धारित नए कार्यसमिति का चुनाव भी सम्पन्न हुआ। हालांकि अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं छह उपाध्यक्षो को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका था। संयुक्त सचिव के छह पदों के लिये आज मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई ।
आज दिल्ली से आये अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के कोषाध्यक्ष एवं चुनाव पर्यवेक्षक नरेश शर्मा के देख रेख में चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हुई । मतदान की प्रक्रिया के उपरांत आम सभा के समक्ष निर्वाचन पदाधिकारी एडवोकेट निलेन्दु कुमार चौधरी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। पदाधिकारियों के नामों की घोषणा के उपरांत कार्यसमिति के सदस्यों को भी मनोनीत किया गया।
आम सभा की इस विशेष बैठक में जिला शतरंज संघो के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त शतरंज क्लबों एवं शतरंज अकादमियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
चुनाव पर्यवेक्षक सह अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के प्रतिनिधि नरेश शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों को बधाई दी एवं नए कार्यकाल की सफलता की शुभकामनाएं दी।
2022-26 के लिये अखिल बिहार शतरंज संघ की नवनिर्वाचित कार्यसमिति इस प्रकार है:
****************************************
अध्यक्ष- दिलजीत खन्ना
उपाध्यक्ष-राजेन्द्र कुमार
उपाध्यक्ष-राकेश कुमार शर्मा
उपाध्यक्ष-अजित कुमार नयन
उपाध्यक्ष-डॉ मनोज कुमार सिन्हा
उपाध्यक्ष-जयप्रकाश सिन्हा
उपाध्यक्ष-प्रभात कुमार
सचिव- धर्मेंद्र कुमार
कोषाध्यक्ष-मनीष कुमार
संयुक्त सचिव-नंदकिशोर
संयुक्त सचिव-विपल सुभाषी
संयुक्त सचिव-शशिनन्द कुमार
संयुक्त सचिव-शिवप्रिय भारद्वाज
संयुक्त सचिव-एस एम इकबाल आलम
संयुक्त सचिव-प्रत्यूष कुमार
सदस्य-हिमांशु कुमार
सदस्य-नेहा सिंह
सदस्य-वेद प्रकाश सिन्हा
सदस्य-वेद प्रकाश
-अखिल बिहार शतरंज संघ