एशियन अमेच्योर रैपिड के 1700 रेटिंग वर्ग में राज आर्यन को मिला गोल्ड मेडल

**********************************************
क्लासिकल में साकेत एवं रानी पूजा को क्रमशः पांचवा एवं छठा स्थान प्राप्त हुआ
*********************************************
कल संयुक्त अरब अमीरात के अल अईन में सम्पन्न एशियन अमेच्योर शतरंज प्रतियोगिता के 1700 रैपिड रेटिंग वर्ग में मुजफ्फरपुर, बिहार के राज आर्यन ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश एवं प्रदेश का नाम रौशन किया है।1567 रेटिंग वाले राज ने सात चक्रों की इस प्रतियोगिता में कुल पांच अंक अर्जित कर 1700 कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता ।साथ ही अपने रेटिंग खाते में 59 अंक जोड़े। वहीं क्लासिकल प्रतिस्पर्धा के 1700 रेटिंग( पुरुष )वर्ग में साकेत कुमार को पांचवा स्थान जबकि रानी पूजा को 1700 रेटिंग( महिला )वर्ग में छठा स्थान प्राप्त हुआ । गोल्ड मेडलिस्ट राज आर्यन समेत बिहार के सभी प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन पर अखिल बिहार शतरंज संघ एवं समस्त बिहार शतरंज परिवार की ओर से बहुत बूट बधाई एवं शुभकामनाएं !!