बिहार राज्य अंदर 17 शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में देवराज विजेता और बालिका वर्ग में अंकित राज को प्रथम स्थान

बिहार राज्य अन्डर 17 चार दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समपन्न, बालक वर्ग में देवराज विजेता, उपविजेता बने प्रत्युष जबकि बालिका वर्ग में अंकिता राज को प्रथम स्थान और आद्या श्री को मिला दुसरा स्थान। दोनों वर्गों में चयनित दो दो खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल शतरंज खेलने हेतु अगले माह चंडीगढ़ जायेगें।

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पुर्वि चम्पारण शतरंज संघ के द्वारा मोतिहारी में एस एस राय ट्रॉफी अन्डर 17 बालक, बालिका बिहार राज्य चयन शतरंज प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिला से आए हुए 65 बालक व 25 बालिका शतरंज के महासमर में एक से बढ़कर एक चाल देकर विरोधियों को परास्त किया।

मोतिहारी के आगरवा स्थित एस एस राय विवाह भवन यह प्रतियोगिता आज समपन्न हुई। बालिका वर्ग में पहले बोर्ड पर मुजफ्फरपुर कि आद्या श्री काले मोहरें से खेलते हुए गया कि परी सिंन्हा को परास्त की, वही दुसरे बोर्ड पर पटना कि अभिश्री दीपु ने सफेद मोहरा से खेलते हुए दरभंगा कि मनिषा यादव को मात दी, तीसरे बोर्ड पर सफेद मोहरा से खेलते हुए पटना कि अंकिता राज ने मुजफ्फरपुर की नाव्या गोईनका को हराई, इस तरह तीनों बालिका को छह मैच में पांच पांच अंक आया और बेहतर वकल्स के आधार पर अंकिता राज को प्रथम स्थान, आद्या श्री को दुसरा स्थान और अभिश्री दीपु को तीसरा स्थान, बालक वर्ग में पहला स्थान देवराज दुसरा स्थान प्रत्युष कुमार, तीसरा स्थान देवांश केसरी चौथा स्थान अवव्य शर्मा, पांचवां स्थान अगस्त मीत्तल, छठा तेजस शाण्डिल्य, सातवां प्रेम कुमार, आठवां सम्यक राज, नवमां कार्तिकेय नन्दन और दसवें स्थान पर खगड़िया के माधव कुमार यशवन्त को उक्त स्थान मिलने पर सभी खिलाड़ी को मुख्य अतिथि एस पी मेमोरियल हाॅस्पिटल के निदेशक एम डी डाॅ राकेश कुमार और विशिष्ट अतिथि एस एस राय के द्वारा पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी , सर्टिफिकेट, और नगद राशी देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन हिमांशु कुमार ने किया। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में मोतिहारी के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी सह मोतिहारी जिला शतरंज संघ के सचिव शशिनन्द कुमार,अध्यक्ष धनन्जय कुमार, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश, संयुक सचिव सुमन कुमारी, नीतेश गौरव, कोषाध्यक्ष रामचरण जी मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर श्रीवास्तव, सह निर्णायक मनिष कुमार, अंकित कुमार मीश्रा, आदित्य कृष, रविचन्द्र तीबारी, उज्जवल कुमार, अभिभावक गण नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त, हिमांशु कुमार पूर्वी चंपारण कैरम संघ के सचिव श्री गौतम जी, डॉ आशुतोष कुमार, आर डी एस कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर श्री रविशंकर जी, रजनी देवी, दिग्गज खिलाड़ी सुधीर कुमार सिन्हा, सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।

धन्यवाद ज्ञापन ECDCA के कोषाध्यक्ष श्री रामचरण जी ने दिया।

उक्त आशय की सूचना ECDCA के अध्यक्ष श्री धनंजय कुमार ने दी।