पोस्टल शतरंज अकादमी का भव्य उद्घाटन

पोस्टल शतरंज अकादमी का भव्य उद्घाटन

********************************************

आज दिनांक 23.06.2024 को भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय डाक सांस्कृतिक केंद्र , आर. ब्लाक, पटना के अंतर्गत अखिल बिहार शतरंज संघ एवं बिहार डाक विभाग के समन्वय से पोस्टल शतरंज अकादमी का रंगारंग एवं भव्य उद्घाटन बिहार सर्किल पटना के चीफ पोस्टमास्टर जनरल, श्री अनिल कुमार के द्वारा किया गया।उन्होंने अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार के साथ बाजी खेलकर शतरंज अकादमी का विधिवत उद्धघाटन किया।

यह शतरंज प्रशिक्षण अकादमी बिहार डाक विभाग के साथ मिलकर शुरू किया गया है। इसमें अखिल बिहार शतरंज संघ द्वारा प्रतिनियुक्त शतरंज के प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को शतरंज का विधिवत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अकादमी को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बच्चो में शतरंज के प्रति जागरूकता एवं रुचि का प्रसार करने के साथ साथ उन्नत प्रशिक्षण देना है।

अकादमी में प्रशिक्षण आगामी 1 जुलाई से आरम्भ हो जाएगा। क्लासेस अपराह्न चार बजे से सन्ध्या छह बजे तक संचालित होंगे। अकादमी में प्रवेश लेने के इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिये अखिल बिहार शतरंज संघ के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर डाक-तार संगीत केंद्र के बालिकाओ द्वारा कत्थक नृत्य एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

इस अवसर पर श्री ए. आई हैदरी, महाप्रबंधक (वित्त), श्री पवन कुमार निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय) पटना, श्री राज देव प्रसाद, वरीय डाक अधीक्षक पटना, श्री मनीष कुमार, मुख्य पोस्टमास्टर पटना जी.पी.ओ., श्री संतोष कुमार तिवारी, उप मंडलीय प्रबंधक (डाक जीवन बीमा एवं कल्याण), श्री डेविड किशोर केरकेटा, सहायक लेखा पदाधिकारी (कल्याण), श्री राहुल कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक (चीफ पोस्टमास्टर जनरल) , वरीय शतरंज खिलाड़ी कुणाल, सुधीर कुमार सिन्हा, विपल सुभाषी, शशिनन्द कुमार, आलोक प्रियदर्शी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

-अखिल बिहार शतरंज संघ