अखिल बिहार शतरंज संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक सम्पन्न।

अखिल बिहार शतरंज संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक सम्पन्न।
#मनीषकुमारबनायेगएनए_कोषाध्यक्ष।
***************
अखिल बिहार शतरंज संघ की वार्षिक आमसभा 2019-20 की बैठक कल दिनांक 21 मार्च 2021 को पटना के फ्रेजर रोड स्थित यूथ होस्टल में सम्पन्न हुई। कोरोना एवं लॉक डाउन के कारण 2019-20 की आमसभा की बैठक लंबित थी। आमसभा में कार्यकारिणी के सदस्यों , जिला शतरंज संघो एवं शतरंज अकादमियों /क्लबों के प्रतिनिधि सहित विशेष आमंत्रित अतिथि भी सम्मिलित हुए। आमसभा की बैठक की अध्यक्षता अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने की जबकि संघ के सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार ने अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की कार्यवाही का संचालन किया ।

बैठक में लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय
* सूचनार्थ प्रकाशित*
*************
* 2018-19 के आमसभा के कार्यवाही की पुष्टि
* 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट की स्वीकृति
* 2018-19 एवं 2019-20 के आय व्यय के लेखा परीक्षित खाते की स्वीकृति
* अखिल बिहार शतरंज संघ का संविधान संशोधन
* “विद्यालयों में शतरंज पर परिचर्चा
* “एकीकृत पंजीकरण ” की कार्य प्रणाली” पर परिचर्चा
* सभी सम्बद्ध एवं मान्यता प्राप्त इकाइयों की 2020-21 सत्र की सम्बद्धता शुल्क माफ
* निम्नलिखित शतरंज अकादमियों /क्लबो को दी गई पूर्ण मान्यता :
1. द प्रोडिगी चेस एकेडमी , भोजपुर
2. डेहरी चेस क्लब , रोहतास
3. द ब्रेन जिम चेस एकेडमी, पटना
4.मेगा चेस हब , कटिहार
5. फर्स्ट टू यू लर्न चेस एकेडमी, बेगूसराय
6.थिंक इन्नोवेटिव चेस एकेडमी, पटना
7. शम्भू साह चेस क्लब , पटना
* निम्नलिखित जिला शतरंज संघो को पूर्ण मान्यता
1. मधेपुरा जिला शतरंज संघ
सचिव-अनुज कुमार यादव
2. सीतामढ़ी जिला शतरंज संघ
सचिव-सुनील कुमार
* बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
* अखिल बिहार शतरंज संघ के नए कोषाध्यक्ष के रूप में आगे के कार्यकाल के लिये वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी एवं आयकर विभाग , पटना में निरीक्षक के रूप में कार्यरत श्री मनीष कुमार का आम सहमति से चयन ।
* परिस्थिति सामान्य होने की स्थिति में आगामी 2 से 6 अप्रैल को राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन प्रस्तावित अन्यथा 2019 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली टीम को पुनः प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

बैठक के उपरांत छपरा जिला शतरंज संघ के सचिव श्री मनोज वर्मा “संकल्प” ने सभी आगत प्रतिनिधियों के प्रति अखिल बिहार शतरंज संघ की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया।