#कुंती_मिश्रा_स्मृति_शतरंज_प्रतियोगिता_लखीसराय

शुभम विजेता , शिवप्रिय उपविजेता
***************************************
लखीसराय में आयोजित कुंती मिश्रा स्मृति एक दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में भागलपुर के शुभम कुमार 4.5 अंकों के साथ विजेता बने। 4 अंको के साथ तीन खिलाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे जिनके बीच स्थान का निर्णय टाई ब्रेक अंको के आधार किया गया। मुख्य निर्णायक हिमांशु कुमार के अनुसार लखीसराय के शिवप्रिय भारद्वाज 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान , बेगूसराय के राकेश कुमार तीसरे स्थान पर और दरभंगा के अभिषेक कुमार साहनी चौथे स्थान पर रहे। शीर्ष वरीय खिलाड़ी पटना के सुधीर कुमार सिन्हा पांचवें स्थान पर रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह में अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार , खेल पदाधिकारी श्री परिमल , अखिल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा एवं लखीसराय जिला शतरंज संघ के सचिव श्री संजय कुमार जायसवाल के द्वारा प्रथम दस स्थान पर आनेवाले प्रतिभागियों के बीच 8500/- रुपए की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप वितरित की गई।
इसके पूर्व कुंती मिश्रा स्मृति शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन समाहरणालय स्थित खेल भवन में नगर परिषद की सभापति श्रीमती सुधा कुमारी ,एसडीएम श्री संजय कुमार ,अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार , जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल एवं लखीसराय शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया । पांच चक्रों वाली इस एक दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में 1200 से ऊपर की रेटिंग वाले 15 खिलाड़ी एवं 6 अन्य बाल प्रतिभाओं समेत कुल 21 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
शीर्ष दस स्थान प्राप्त करनेवाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
*************************
1 शुभम कुमार ,भागलपुर
2शिवप्रिया भारद्वाज ,लखीसराय
3 राकेश कुमार ,बेगूसराय
4 अभिषेक कुमार साहनी, दरभंगा
5 सुधीर कुमार सिन्हा ,पटना
6 किशन कुमार, बेगूसराय
7 संजीव कुमार ,बेगूसराय
8 पवन सिंह ,मुजफ्फरपुर
9 साकेत कुमार चौधरी, दरभंगा
10 रितेश कुमार ,पटना
-लखीसराय जिला शतरंज संघ