#दिलजीत_खन्ना_एवं_धर्मेन्द्र_कुमार_अखिल_बिहार_शतरंज_संघ_के_निर्विरोध_अध्यक्ष_एवं_सचिव_निर्वाचित

#दिलजीत_खन्ना_एवं_धर्मेन्द्र_कुमार_अखिल_बिहार_शतरंज_संघ_के_निर्विरोध_अध्यक्ष_एवं_सचिव_निर्वाचित

अखिल बिहार शतरंज संघ के चुनावी प्रक्रिया में कल नामांकन वापसी के अंतिम दिन चुनाव अधिकारी एडवोकेट निलेन्दु कुमार चौधरी की ओर से अंतिम उम्मीदवारों की सूची एवं अब तक की कार्यवाही जारी की गई जिसमें दिलजीत खन्ना एवं धर्मेन्द्र कुमार को क्रमशः अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसी क्रम में कोषाध्यक्ष के एक एवं उपाध्यक्ष के छह पदों पर भी उतने ही नामांकन आने के कारण उन सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। ज्ञात हो कि 27 नवम्बर के वार्षिक आमसभा में चुनाव का निर्णय होने के उपरांत अखिल बिहार शतरंज संघ के कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया जारी है।11 दिसम्बर को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी और 18 दिसम्बर को चुनाव की तिथि निर्धारित है। नाम वापसी की समय सीमा समाप्ति के उपरांत चुनाव अधिकारी ने निर्विरोध निर्वाचित एवं चुनाव के लिये अंतिम रूप से मैदान में बचे उम्मीदवारों की सूची कल देर शाम जारी कर दी । संयुक्त सचिव के छह पदों हेतु आठ नामांकन आये हैं जिनका चुनाव 18 दिसम्बर को होनेवाली विशेष आम सभा के दौरान किया जाएगा। अखिल बिहार शतरंज संघ के कार्यकारिणी समिति हेतु निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है:
दिलजीत खन्ना-अध्यक्ष
राजेन्द्र कुमार-उपाध्यक्ष
राकेश कुमार शर्मा-उपाध्यक्ष
अजित कुमार नयन-उपाध्यक्ष
डॉ मनोज कुमार सिन्हा-उपाध्यक्ष
जयप्रकाश सिन्हा-उपाध्यक्ष
प्रभात कुमार-उपाध्यक्ष
धर्मेंद्र कुमार-सचिव
मनीष कुमार-कोषाध्यक्ष
संयुक्त सचिव के छह पदों के लिये होनेवाले चुनाव में निम्नलिखित आठ उम्मीदवार मैदान में है:
1.नन्दकिशोर
2.विपल सुभाषी
3.शशिनन्द कुमार
4.राजीव कुमार रंजन
5.शिवप्रिय भारद्वाज
6.एस एम इकबाल आलम
7.प्रत्यूष कुमार एवं
8.हिमांशु कुमार।
चुनाव पदाधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित होने पर आज अखिल बिहार शतरंज संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शतरंज खिलाड़ियों एवं शतरंज प्रेमियों द्वारा मिलकर बधाई दी गई और नए कार्यकाल की शुभकामनाएं दी गईं।