पटना के प्रत्युष का उल्लेखनीय प्रदर्शन, राष्ट्रीय स्तर पर छठे स्थान पर रहे

आंध्र प्रदेश के अखिल प्रसाद और कर्नाटक की सिद्धि  राव क्रमशः बालक एवं बालिका वर्ग में विजेता बने। कोलकाता के न्यू टाउन स्कूल में चल रहे छह दिवसीय राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिन अखिल प्रसाद ने उड़ीसा के स्वास्तिक सुवाम को पराजित कर प्रतियोगिता जीत ली। वहीं बालिका वर्ग में विजयी अग्रता बनाये रखने वाली कर्नाटक की सिद्धि राव को आज ओडिसा की ऐश्वर्या साहू के हांथो पराजित होना पड़ा , बावजूद इसके सिद्धि ने प्रतियोगिता जीत ली।

इस प्रतियोगिता में बिहार की तरफ से उल्लेखनीय प्रदर्शन करनेवाले प्रत्युष ने अंतिम चक्र में चार नम्बर बोर्ड पर काले मोहरो से खेलते हुए गुजरात के कियान दिशांक शाह को पराजित कर साढ़े आठ अंको के साथ प्रतियोगिता में छठा स्थान प्राप्त किया। बिहार के दो अन्य प्रतिभागियों ओम कश्यप और सुरोनय दास ने कुल चार-चार अंक बनाये।
बालिकाओं के वर्ग में भी पलछिन जैन और शालिनी श्रीवास्तव ने चार – चार अंक बनाये।

उपर्युक्त बातों की जानकारी कोलकाता से दूरभाष पर बिहार टीम के मैनेजर नंदकिशोर ने दी।