बिहार राज्य अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में एम वी पी चेस क्लब , पटना द्वारा आज से पटना के दादीजी लेन , बोरिंग रोड , पटना स्थित ट्रेनिंग एन्ड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट में बिहार राज्य अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया। प्रतियोगिता

का उद्घाटन आज सुबह पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी , उप महानिरीक्षक श्री उमाशंकर प्रसाद ने युवा प्रतिभागियों के साथ शतरंज खेलकर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों को शतरंज खेलने और इस खेल को ज्यादा से ज्यादा ;प्रचारित प्रसारित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर उपस्थित संस्थान के कार्यकारी निदेशक श्री मनीष प्रसाद ने जहां शतरंज को अपने संस्थान की ओर से अनवरत सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया वहीं अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने आगामी शतरंज गतिविधियों की जानकारी दी ।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा , संयुक्त सचिव नंदकिशोर, विपल सुभाषी , एम वी पी चैस क्लब के संरक्षक रबिन्द्र कुमार, अध्यक्ष अरबिंद कुमार, निदेशक मिन्की सिन्हा , सचिव वेद प्रकाश , पम्मी रानी ,,कमल कर्मकार, मिलन झा समेत शतरंज परिवार के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस प्रतियोगिता में राज्य के नौ वर्ष से कम आयु वर्ग के 50 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। 

 

दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन आज युवा बाजीगरों ने अपनी तीक्ष्ण बुद्धि कौशल के जौहर दिखलाये। बालक वर्ग में आज कुल तीन चक्र मुकाबले खेले गए। तीसरे चक्र की समाप्ति के बाद चार खिलाडी तीन अंक लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि ढाई अंको के साथ दो खिलाडी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
वहीँ बालिकाओं के वर्ग में आज कुल दो चक्र खेले गए जिसमे दो अंको साथ कुल चार खिलाडी संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।

बालक वर्ग के परिणाम 

प्रत्युष कुमार ३ ने कैफूल्लाह २ को
रेयान मोहम्मद ३ ने अपूर्व ठाकुर २ को
आयुष कुमार 3 ने तरुण वर्मा 2 को,
यथार्थ नथनी 3 ने मोहित सिंह 2 को
कुमार पुण्यार्क 2 ने आदित्य राज 1 को
अगस्त्य अर्चिसमान 2 ने श्रेयांश राज 1 को
नीलांजय 2 ने अक्षत राज 1 को
अम्बर श्रीवास्तव 2 ने श्रेयांश सृजन 1 को
राहुल सिंह 2 ने अर्शित चौधरी 1 को
सूर्य प्रकाश 2 ने अरीब साबरी 1 को
विभोर जी 2 ने चन्द्रप्रकाश 1 को
कौटिल्य कश्यप 2 ने उमर अब्दुल हई 1 को
मानस पवार 1.5 ने विश्वजीत वैभव 1 को
अमरजीत कुमार 1 ने आकर्ष आनंद 0.5 को
अतुल्य प्रकाश सिन्हा 1 ने मेघा मल्हार भौनिक 0 को
प्रतीक रस्तोगी 1 ने दीपांशु कुमार 0 को
दिव्य कीर्ति वर्मा 1 ने राम केडिया 0 को पराजित किया जबकि ओम कश्यप 2.5 और सौरभ 2.5 एवं मोहम्मद शहरयार खान 1.5 और आदित्य अमन 1.5 की बाजी अनिर्णीत रही। 


बालिका वर्ग के परिणाम


अभिश्री दीपू 2 ने प्रेरणा शंकर 1 को
कुमारी जिया 2 ने शालिनी श्रीवास्तव 1 को
वारिजा जायसवाल 2 ने मन्नत वर्मा 1 को
श्रुतिका दास 2 ने अभिषा अग्रवाल 0 को
आद्या श्री 1 ने अतिया सबीरी 0 को
परी सिन्हा 1 ने अनाम अब्दुल हई 0 को पराजित किया जबकि वागीशा जायसवाल को बाई अंक मिला।