#बिहार_ने_जीता_डी_ए_वी_राष्ट्रीय_शतरंज_प्रतियोगिता_का_खिताब ।

#बिहार_ने_जीता_डी_ए_वी_राष्ट्रीय_शतरंज_प्रतियोगिता_का_खिताब ।

********************************************
झारखंड के रांची में 23 दिसम्बर से चल रहे डी ए वी राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में डी ए वी बिहार की टीम ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में देश के कुल 15 क्षेत्रीय टीमों ने भाग लिया था। पांच चक्रों की इस टीम स्पर्धा में बिहार की टीम ने अधिकतम 10 मैच अंको में से 9 अंक अर्जित कर स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं ओडिसा एवं आंध्र प्रदेश के टीमो को 8-8 अंक प्राप्त हुए । गेम अंको के आधार पर हुए निर्णय में आंध्र के 12.5 अंको के मुकाबले ओडिसा ने 14 अंको से बाजी मार ली और इस तरह ओडिसा को रजत जबकि आंध्र प्रदेश की टीम को कांस्य पदक प्राप्त हुए।
बिहार की इस स्वर्ण पदक विजेता टीम में प्रत्यूष कुमार , रचित कुमार झा , अव्यय शर्मा (तीनों डी ए भी , बी एस ई बी , पटना) अमृत रौनक एवं अंश राज बन्धु (तीनों डी ए भी , मुजफ्फरपुर) ने अपना योगदान दिया।
बिहार डी ए वी के इस शानदार प्रदर्शन पर अखिल बिहार शतरंज संघ एवं समस्त बिहार शतरंज परिवार की ओर से टीम के सभी सदस्यों और डी ए भी परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं💐💐✌️