#बिहार_राज्य_अंडर_12_बालक_बालिका_शतरंज_प्रतियोगिता_का_उद्घाटन

26 March

 

******************************************
ऑल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में भोजपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित बिहार राज्य अंडर 12 बालक/बालिका शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री मैना सुंदर धर्मशाला के सभागार में हुआ। इसका उद्घाटन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीसीडीसी और सीनेट सदस्य डॉ नीरज कुमार ने किया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शतरंज जैसे बौद्धिक खेल को बढ़ावा देने के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है। भोजपुर जिला शतरंज संघ को हर तरह का सहयोग किया जाएगा। माननीय कुलपति प्रोफेसर के सी सिन्हा के नेतृत्व में पढ़ाई और खेलकूद को बढ़ावा दिया जा रहा है।
कार्यक्रम का स्वागत भोजपुर जिला शतरंज संघ के सचिव डॉ मो सैफ , सभा की अध्यक्षता डॉ के एन सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन बीरेंद्र कुमार उपाध्याय के द्वारा किया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ के एन सिन्हा ने कहा कि खेल से बच्चों में जितने की प्रतिस्पर्धा आती है और उनका बौद्धिक विकास होता है। बच्चों का मस्तिष्क भी मजबूत होता है और दिमागी बीमारी भी नहीं होती है वरीय मुख्य संरक्षक डॉ रामकृष्ण ने आने वाले महीनों में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता भोजपुर जिले में दोबारा राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता कराने की बात कहीं ।मुख्य निर्णायक नंद किशोर एवं सह निर्णायक रंजन कुमार सिन्हा के अनुसार द्वितीय चक्र की समाप्ति के उपरांत परिणाम इस प्रकार रहे:
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रेयान मोहम्मद 2 ने आयुष कुमार एक को, मो कैफ 2 ने सत्यम कुमार 1 को, अव्यय शर्मा 2 ने यथार्थ नाथानी 1 को, को हराया
बालिका वर्ग द्वितीय चक्र की समाप्ति के उपरांत परिणाम इस प्रकार रहे।
प्रेरणा शंकर 2 ने आदया श्री 1 को परी सिन्हा 2 ने स्वास्तिका कुमारी 1 को आफ़ीफ़ा रहमान एक नए शनवी प्रकाश 1 को , जबकि मनीषा यादव को बाई मिला ।
कल तृतीय चक्र का मैच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।
आज के सफल आयोजन में निशी जैन , कुमार आयुष्मान ,धनेश पांडे आभास कुमार अर्जुन उपाध्याय , आर्या पाठक , श्री मैंने सुंदर धर्मशाला के प्रबंधकों का भरपूर सहयोग मिला
डॉ मो सैफ
सचिव
भोजपुर जिला शतरंज संघ