#बिहार_राज्य_अंतर_विद्यालय_शतरंज_प्रतियोगिता_सम्पन्न

***************************************************
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पाटलिपुत्र शतरंज अकादमी के द्वारा आयोजित दो दिवसीय बिहार राज्य अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई। पटना के जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में चल रही इस प्रतियोगिता में अंतिम चक्रों की समाप्ति के बाद बारह विभिन्न वर्गों के विजेताओं में पटना का बोलबाला रहा।
प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर एवं उनके सहयोगी निर्णायकों द्वारा विजेताओं की घोषणा की गई। सभी विजेता खिलाड़ी भुवनेश्वर में होनेवाली राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में अपने अपने वर्गों में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मुख्य परिणामो की घोषणा के उपरांत मुख्य अतिथि डी के सिंह , क्षेत्रीय पदाधिकारी, सी बी एस ई एवं विशिष्ट अतिथि नीरज कुमार , सचिव, बिहार पब्लिक स्कूल एन्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल से सम्मानित किया।
इस अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा, संयुक्त सचिव सह मुख्य निर्णायक नंदकिशोर, संयुक्त सचिव विपल सुभाषी, सुधीर कुमार सिन्हा, प्रतियोगिता के निर्णायक राहुल कुमार , हिमांशु हर्ष ,विवेक शर्मा समेत बिहार शतरंज परिवार के कई सदस्य एवं विभिन्न विद्यालयों के खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।
जी डी गोयनका स्कूल के प्राचार्य मधुकर झा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया जबकि पाटलिपुत्र शतरंज अकादमी के सचिव मिलन झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
विभिन्न आयु वर्गों में विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:-
अंडर-07 बालक वर्ग
******
1 अभिनव मिश्रा
2 कार्तिकेय कुमार
अंडर-07 बालिका वर्ग
******
1 अंकिता राज
2 तृषा रंजन
अंडर-09 बालक वर्ग
******
1 आयुष राज
2 अंजिशु राज
अंडर-09 बालिका वर्ग
******
1 मनीषा यादव
2 तमन्ना राज
अंडर-11 बालक वर्ग
******
1 रेयान मोहम्मद
2 रुद्र वीर सिंह
अंडर-11 बालिका वर्ग
******
1 अभिश्री दीपू
2 धार्यना
अंडर-13 बालक वर्ग
******
1 शौर्य वीर राज
2 यशराम मौर्या
अंडर-13 बालिका वर्ग
******
1 कृतिका रंजन
2 परी सिन्हा
अंडर-15 बालक वर्ग
******
1 देवराज
2 नीरव विशाल
अंडर-15 बालिका वर्ग
******
1 अभिलाषा दीपू
2 स्वर्णिका ठाकुर
अंडर-17 बालक वर्ग
******
1 विशाल शर्मा
2 मारुति नन्दन प्रसाद
अंडर-17 बालिका वर्ग
******
1 जागृति कुमारी
2 प्रेरणा शंकर