#राष्ट्रीय_अंडर_12_शतरंज_में_मिला_पांचवा_स्थान।

***************************************
कर्नाटक के मांड्या में गत 9 अप्रैल से चल रहे राष्ट्रीय अंडर-12 शतरंज प्रतियोगिता के आखिरी दिन आज बिहार के रेयान मोहम्मद ने 8.5 अंक बनाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया। 11 चक्रों की इस प्रतियोगिता में रेयान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 जीत दर्ज की और तीन मुकाबले बराबरी पर समाप्त किये। आज खेले गए अंतिम चक्र के मुकाबले में काले मोहरों से खेलते हुए रेयान ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी लेकिन विपक्षी खिलाड़ी महाराष्ट्र के विवान विजय सरावगी ने सफेद मोहरों के बावजूद ड्रा करना उचित समझा और इकतीस चालों के बाद दोनों खिलाड़ी अंक बांटने पर सहमत हो गए। इस ड्रा के साथ विवान चौथे और रेयान पांचवे स्थान पर रहे।
रेयान को पांचवे स्थान पर 28 हजार रुपये की नगद इनामी राशि एवं चमचमाती ट्रॉफी मिली।
केरल के गौतम कृष्ण विजेता , तेलंगाना के अर्जुन अडिरेड्डी उप विजेता एवं गोवा के इथान वाज तृतीय स्थान पर रहे।
ज्ञात हो कि रेयान गत वर्ष के राष्ट्रीय ऑनलाइन अंडर-10 के विजेता हैं और इस नाते एशियाई तथा विश्व ऑनलाइन शतरंज स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
रेयान के इस उपलब्धि पर अखिल बिहार शतरंज संघ एवं समस्त बिहार शतरंज परिवार की ओर से उनके इस शानदार प्रदर्शन पर बहुत बहुत बधाई एवं भविष्य में और भी बेहतर करने की शुभकामनाएं !!