ललितनारायण मिथिला विश्वविद्यालय को तृतीय स्थान

#ललितनारायणमिथिलाविश्वविद्यालयकोतृतीयस्थान

#पूर्वीक्षेत्रअंतरविश्वविद्यालयशतरंज_प्रतियोगिता
**************
पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता 2021 के अंतिम दिन आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान हासिल करते हुए अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। इस टीम में हिमांशु कुमार, विकास कुमार साहनी, अभिषेक कुमार, किशन कुमार, भूपनाथ एवं अमित कुमार थे । इस टीम के मुख्य प्रशिक्षक साकेत कुमार चौधरी थे।
इस पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया था जिसका आयोजन ओपी जिंदल विश्वविद्यालय रायगढ़ में किया गया था । कोलकाता पश्चिम बंगाल की आदमस यूनिवर्सिटी ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया जबकि दूसरा स्थान कोलकाता यूनिवर्सिटी को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार की अन्य दूसरी टीमें तिलकामांझी बिहार विश्वविद्यालय, भागलपुर , बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर , पटना विश्वविद्यालय , पटना, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ,आरा ने क्रमशः 9वा 10वां 12वां एवं 18वां स्थान प्राप्त किया।
वही बालिकाओं के वर्ग में बिहार से भाग लेने वाली ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा , पटना विश्वविद्यालय पटना , वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा एवं तिलकामांझी बिहार विश्वविद्यालय भागलपुर की टीमों को क्रमशः पांचवा , सातवां , दसवां एवं 15 वा स्थान प्राप्त हुआ।
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई करने वाली ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम को अखिल बिहार शतरंज संघ की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं!