श्री रवींद्रन शंकरन, भा.पु.से. महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों हेतु अति महत्वपूर्ण संदेश

श्री रवींद्रन शंकरन, भा.पु.से. महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों हेतु अति महत्वपूर्ण संदेश
*****************************************
बिहार में खेलों को बढावा देने के लिए एन.एस.आई.एन.एस. के डिप्लोमा धारी (Diploma in Sports Coaching) प्रशिक्षकों की जरूरत है।
बिहार सरकार नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स, पटियाला में प्रशिक्षण लेनेवाले प्रशिक्षकों की पूरी फीस माफ करती है। लेकिन बिहार के बहुत कम खिलाड़ी इस योजना का लाभ उठाते हैं। इस मुद्दे पर
श्री रवींद्रन शंकरन, भा.पु.से. महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, द्वारा राज्य के प्रशिक्षकों को निःशुल्क नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स, पटियाला में नामांकन और ट्रेनिंग हेतु आह्वान किया।
एन.एस.आई.एन.एस. के प्रशिक्षक तैयार करने हेतु सत्र 2022-23 के पाठ्यक्रम में बिहारी छात्रों को नामांकन के लिए जागरूक जाएगा।
चक दे! बिहार
*******************************************
अखिल बिहार शतरंज संघ आप सभी से अनुरोध करती है कि बिहार सरकार एवं प्राधिकरण द्वारा राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य प्राधिकरण के महानिदेशक ने यह एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। आप सबों से अनुरोध है राज्य और खेल हित मे इस वीडियो सन्देश को विभिन्न समूहों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करे और इस अभियान को सफल बनायें।
धन्यवाद
अखिल बिहार शतरंज संघ