नेशनल एमेच्योर ऑनलाइन चेस 6 अगस्त से

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के तत्वावधान में आयोजित हो रहे ऑनलाइन राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं के श्रृंखला में अगली प्रतियोगिता के रूप में राष्ट्रीय एमेच्योर शतरंज प्रतियोगिता की घोषणा कर दी गई है। इस प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 6 से 8 अगस्त तक अन्य प्रतियोगिताओं की तरह टोरनेलो पर किया जाएगा। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में

1 . 2300 से कम रेटिंग वर्ग श्रेणी
2. 2000 से कम रेटिंग वर्ग श्रेणी
3. 1700 से कम रेटिंग वर्ग श्रेणी में आयोजित की जा रही है। अनिवार्य शर्त के रूप में खिलाड़ियों की रेटिंग विगत एक वर्षो में
1. 2300 या उससे ज्यादा
2.2000 या उससे ज्यादा
3.1700 या उससे ज्यादा नही होनी चाहिए।

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ से पंजीकृत और राज्य शतरंज संघ द्वारा अनुमोदित कोई भी खिलाड़ी निर्धारित प्रवेश शुल्क 2000/- मात्र का भुगतान कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 3 अगस्त है।

Download National Circular Here

नोट: नेशनल में एण्ट्री करने के बाद बिहार शतरंज के एण्ट्री पोर्टल पर ( Link: https://biharchess.org/entry/_reciept.php ) जानकारी अवश्य उपलब्ध कराने का कष्ट करें।