Sports Development Authority of Bihar – SDAB
कलुथरा, श्रीलंका में चल रहे 16 वें एशियन स्कूल अंडर 11 चेस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और एशियन स्कूल अंडर 11 ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप में रजत पदक जीत कर बिहार के होनहार खिलाड़ी मुहम्मद रेयान ने बिहार को गौरवान्वित किया है l
इतनी कम उम्र में अंतराष्ट्रीय स्तर की चेस प्रतियोगिता में दोहरी सफलता प्राप्त कर बिहार और देश का नाम रौशन करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी मुहम्मद रेयान को श्री Jitendra Kumar Rai , माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, श्रीमती बन्दना प्रेयषी (भा.प्र.से.) सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं श्री रवीन्द्रण शंकरण (भा.पु.से.) महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए अशेष शुभकामनाएं !