#अदीबा_उल्ला_एवं_मनीष_यादव_राज्य_अंडर_14_बालिका_एवं_बालक_शतरंज_के_नए_चैंपियन.

**************************************
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में मेगा चेस हब शतरंज अकादमी द्वारा कटिहार में आयोजित बिहार राज्य अंडर-14 शतरंज प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिकाओं की स्पर्धा में पटना की अदीबा उल्ला ने अंतिम चक्र में बाजी ड्रा कर प्रतियोगिता जीत ली। समान अंक होने के कारण बेहतर टाई ब्रेक अंको के आधार पर मनीषा यादव को उपविजेता और अर्पिता आचार्य तीसरे स्थान पर घोषित किया गया।
वही बालको के वर्ग में दरभंगा के मनीष यादव और किशनगंज के मोहम्मद अमानुल्लाह , दोनों खिलाड़ियों के छह चक्रों में 5.5 अंक होने के कारण बेहतर बुखहोल्ज़ अंको के आधार पर मनीष यादव को विजेता घोषित किया गया।
कटिहार के रेलवे क्लब में आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री संजीव पुष्कर , वरिष्ठ अधिकारी, कटिहार मंडल, रेलवे ने सभी वीजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कटिहार रेड क्रॉस की अध्यक्ष श्रीमती शोभा जायसवाल एवं मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष श्री सत्यम समदर्शी उपस्थित थे।
पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर ने किया जबकि आयोजन सचिव प्रत्युष कुमार ने सभी आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
बालक वर्ग
—————-
1. मनीष यादव, दरभंगा – 5.5 अंक
2. मो. अमानुल्लाह , किशनगंज – 5.5 अंक
3 देवराज, पटना-5
4 आयुष ,किशनगंज – 4.5 अंक
5 अंशुमान , पटना- 4.5 अंक
6 रेयार्थ वत्स ,पटना- 4 अंक
7 माधव कुमार यशवंत , खगड़िया – 4 अंक
8 रुद्र वीर सिंह, खगड़िया – 4 अंक
9 रोनित रिजवानी, कटिहार – 4 अंक
10 रुशील झा , किशनगंज – 4 अंक
बालिका वर्ग
—————–
1 आदिबा उल्ला ,पटना- 4.5 अंक
2 मनीषा यादव, दरभंगा – 4 अंक
3 अर्पिता आचार्या , किशनगंज – 4 अंक
4 धान्वी कर्मकार , किशनगंज – 3 अंक
5 प्रत्युषि जैन, किशनगंज – 3 अंक
6 किरुबा वत्स, पटना – 2.5 अंक
7 रिया गुप्ता, किशनगंज – 2.5 अंक
8 दृष्टि दिया प्रामाणिक , किशनगंज – 2.5 अंक
9 महिता अग्रवाल, किशनगंज – 2 अंक
10 पलछिन जैन, किशनगंज – 2 अंक