#बिहार_स्पोर्टस_कॉन्क्लेव_2022

**************************
बिहार सरकार और खेल विकास प्राधिकरण बिहार द्वारा 28 – 29 अप्रैल, 2022 को बिहार स्पोर्टस कॉन्क्लेव-2022 का आयोजन किया जा रहा है। खेल। कॉन्क्लेव में पैनलिस्ट के रूप में विभिन्न खेलों से जुड़े नामचीन खिलाड़ियों एवं खेल विशेषज्ञों को इस अवसर पर आमंत्रित किया गया है।
बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि बिहार सरकार के आमंत्रण पर ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से इस कॉन्क्लेव में शतरंज के प्रतिनिधि के रूप में शतरंज के विकास हेतु अपना मन्तव्य रखेंगे।
ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से को आमंत्रित करने और शतरंज को अपनी प्राथमिकता सूची में रखने के लिए अखिल बिहार शतरंज संघ , बिहार सरकार एवं खेल प्राधिकरण, बिहार के प्रति आभार प्रकट करती है।
-अखिल बिहार शतरंज संघ