ऑनलाइन बिहार राज्य आयुवर्ग शतरंज प्रतियोगिता 2 जून से

ऑनलाइन बिहार राज्य आयुवर्ग शतरंज
प्रतियोगिता 2 जून से ।
********************************
आगामी 02 जून से 7 जून तक बिहार राज्य शतरंज प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है।प्रतियोगिता का आयोजन https://home.tornelo.com/ पर किया जाएगा। अतः खिलाड़ियों से अपेक्षित है कि उनका इस वेबसाइट पर एक खिलाड़ी के रूप में User Id बना हो। ये प्रतियोगिता अंडर 10 , 12 ,14 ,16 एवं 18 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए आयोजित किये जा रहे हैं। प्रतियोगिता में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 02 जून है।
प्रतियोगिता में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ से निबंधित खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। AICF के इस लिंक https://prs.aicf.in/players पर जाकर खिलाड़ी अपना निबंधन करा सकते हैं। आयु वर्ग में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र इस मेल biharyouthchess2021@gmail.com भेजना होगा। ध्यान रहे कि पंचायत , नगरपालिका या नगर निगम द्वारा बच्चे के जन्म से एक वर्ष के अंदर का पंजीकरण ही मान्य होगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये biharchess.org/entry/ पर जाकर फॉर्म भरें ।
अधिक जानकारी के लिये अखिल बिहार शतरंज के वेबसाइट www.biharchess.org पर जाएं । साथ ही आप दिए गए नम्बरों अथवा जिला/राज्य शतरंज संघ के किसी अधिकारी से भी फोन पर बात करके जानकारी ले सकते हैं।

ENTRY PAYMENT LINK : ABCA – Online Entry Form (biharchess.org)

https://biharchess.org/entry/index.php