शतरंज प्रशिक्षक परीक्षा 5 मई को

#शतरंजप्रशिक्षकपरीक्षा5मई_को
**********

आगामी 5 मई को होनेवाले शतरंज प्रशिक्षक परीक्षा में भाग लेनेवाले बिहार के सभी 30 अभ्यर्थियों को अखिल भारतीय शतरंज संघ के द्वारा परीक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश उनके मेल पर भेज दिए गए हैं। यदि किसी को किसी कारणवश मेल न मिला हो तो अखिल भारतीय शतरंज महासंघ अथवा अखिल बिहार शतरंज संघ से सम्पर्क कर सकते हैं।
इस परीक्षा में भाग ले रहे सभी अभ्यर्थियों का अखिल भारतीय शतरंज महासंघ से पंजीकृत होना अनिवार्य है। यदि किसी ने अबतक नए सत्र वर्ष 2021-22 का पंजीकरण नही करवाया हो दिए गए लिंक https://prs.aicf.in/ पर जाकर कल तक अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें।
मेल में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें। ध्यान रहे , परीक्षा सुबह 11 बजे से ऑनलाइन होगी और सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षित है कि वो 10:15 बजे तक ऑनलाइन आ जाये।

अति आवश्यक होने पर दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सुदीप मुखर्जी :9999414358,
मृत्युंजय सिंह :9718028329