धर्मेंद्र कुमार बने दक्षिण एशियाई शतरंज परिषद के डिप्टी प्रेसिडेंट

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए दक्षिण एशियाई शतरंज परिषद के प्रथम अधिवेशन में परिषद के कार्यकारिणी का गठन किया गया । इस परिषद में भारत,पाकिस्तान, बंग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान,अफगानिस्तान और नेपाल समेत कुल आठ सदस्य देश हैं। आज हुये इस अधिवेशन की अध्यक्षता विश्व शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष और ग्रैंडमास्टर नाइजल शॉर्ट ने की। इस अवसर पर फिडे प्रेसिडेंट के सलाहकार बेरिक बलगाबेव समेत सभी सदस्य देशों के अध्यक्ष/महासचिव उपस्थित थे। अधिवेशन में गठित कार्यकारिणी परिषद में भारत से अंतर्राष्ट्रीय ऑर्बिटर और बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार को डिप्टी प्रेसिडेंट के रूप में निर्वाचित किया गया। बंगलादेश शतरंज संघ के अध्यक्ष और पुलिस महानिदेशक बेनजीर अहमद को प्रेसिडेंट , श्रीलंका शतरंज संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण विजेसूर्या को महासचिव ,भूटान के शतरंज संघ अध्यक्ष लेकी दोरजी को कोषाध्यक्ष और नेपाल शतरंज संघ के उपाध्यक्ष राम थापा को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।


परिषद विश्व शतरंज महासंघ की ओर दक्षिण एशियाई देशों में शतरंज के विकास एवं अन्य गतिविधियों को संचालित करने में अपना सहयोग देगी।